
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में एसओजी-2 की टीम को बुधवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां केशरीपुर के एक मकान में एसओजी-2 की टीम ने छापेमारी करते हुए 11 जुआड़ियों को जुआ खेलते समय धर दबोचा. इस दौरान जुए के अड्डे से 4.81 लाख नकद, 13 मोबाइल फोन समेत ताश की चार गड्डियां बरामद हुई है.
ग्रामीणों ने दी थी सूचना
इस गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि इस जुए के अड्डे के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी थी जिसके बाद एसओजी-2 ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी थी कि नहीं क्योंकि ग्रामीणों ने इस जुए के अड्डे के बारे में पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचना दी थी.
मिर्जापुर, बिहार से जुआ खेलने आते थे यहां
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया गिरफ्त में आए जुआड़ियों में बिहार , मिर्जापुर समेत शहर के विभिन्न थानों के रहने वाले हैं. गिरफ्तार जुआड़ियों में राजातालाब के चंदापुर निवासी श्यामबली, मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र के पक्कापुर निवासी राजू सोनकर, बड़ी बसही निवासी किताबुद्दीन, राजातालाब कचनार निवासी सतेंद्र कुमार, पयागपुर निवासी आनंद कुमार उपाध्याय, शिवपुर ढेलवरिया निवासी संतोष कुमार, मिर्जापुर कोतवाली के फतहा निवासी हरिराम, बिहार के भभुआ मुकेरी निवासी रामदुलार सिंह, मिर्जामुराद के रूपापुर निवासी रविशंकर, कैंट के फुलवरिया निवासी राजू कुमार और केशरीपुर निवासी अनुराग उर्फ गोलू तिवारी शामिल हैं.




