वाराणसीः घर वालों से नाराज 12 साल के लड़के ने खौफनाक कदम उठा लिया. आत्महत्या करने की नीयत से उसने उफनती गोमती नदी में पुल से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि उसकी हरकत पर वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ गई. आनन फानन में कुछ लोग नदीं में कूद पड़े और बालक को सुरक्षित नदीं से निकाल उसे नवजीवन प्रदान किया. घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा पुलिस चौकी अन्तर्गत नियारडीह ग्राम स्थित गोमती नदी पर बुधवार की सुबह हुई.
जानकारी के अनुसार चोलापुर के खरदहां गांव निवासी 12 वर्षीय रुद्र सिंह पुत्र संत कुमार सिंह बालक घर से नाराज होकर सुबह लगभग नौ बजे टहलते हुए बनसत्ती पुल पर पहुंचा. वहां कुछ देर खड़ा रहने के बाद अचानक उसने जान देने की नीयत से पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी. संयोग रहा नियारडीह गांव के कुछ लोगों की नजर बालक के इस कृत्य पर पड़ गई. माजरा समझ में आते ही लगभग आधा दर्जन ग्रामीण भी नदी में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद बालक को डूबने से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला. बाद में पहचान होने पर ग्रामीण बालक को उसके घर ले जाकर परिजनों के हवाले कर दिया. इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से स्थानीय पुलिस ने इंकार किया है.