
वाराणसीः राजातालाब इलाके में स्थित सिटी मॉल में मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब 25 वर्षीय अजय कुमार पटेल को एक सर्प ने डस लिया. आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद माल संचालक की संवेदनहीनता के चलते तड़पते वर्कर को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं मिली. जानकारी पाकर पहुंचे युवक के परिजन उसे किसी तरह देर शाम अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस की कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
साथी मजदूरों ने सांप को वहीं मार डाला

बताया गया कि बीरभानपुर राजातालाब स्थित उक्त सिटी मॉल में कार्य के दौरान एक सांप ने अजय कुमार पटेल को डस लिया. उसके चीखने चिल्लाने पर पहुंचे साथिय़ों ने वहां से भाग रहे सांप को घेरकर वहीं मार डाला. साथ ही सिटी मॉल के इंचार्ज को इसकी सूचना देकर तत्काल इलाज़ कराने के लिए मदद मांगी लेकिन उसने कुछ नहीं किया मृतक के एक साथी ने बताया कि एंबुलेंस की मांग की गई जिसे नकार दिया गया. वहीं साथियों ने घचना की सूचना अजय के परिजनों को दी जो रोते-पीटते मौके पर जा पहुंचे. इस बीच कुछ लोग कछवा गांव से एक चार पहिया वाहन की व्यवस्था कर उसे देर साण अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों द्वारा अजय कुमार पटेल को मृत घोषित किये जाने पर परिजन रोने-बिलखने लगे.
तीन भाइयों में था सबसे बड़ा, 10 माह की है बेटी
बताया गया कि अजय के पिता 45 वर्षीय मुन्कू पटेल राजगीर मिस्त्री का कार्य करते हैं. अजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसकी दस महीने की नैंसी नामक एक बेटी है. अजय की मौत के बाद जहां परिवार में मातम छाया हुआ है, वहीं उसकी पत्नी खुशबू का रो-रो कर बुरा हाल है.




