
वाराणसी : रोहनिया थाने की पुलिस ने गो-तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान 35 जीवित गोवंश और तस्करी में प्रयुक्त 6 बोलेरो मैक्स पिकअप वाहनों को बरामद किया है. पुलिस की इस कामयाबी पर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने टीम की पीठ थपथपाई है.
ऐसे हुआ खुलासा
रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह और अखरी चौकी इंचार्ज विशाल कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो वाहनों में गोवंश को क्रूरता से लादकर बिहार ले जा रहे हैं. इस सूचना पर फौरी कार्रवाई करते हुए अखरी बाईपास के पास डाफी टोल प्लाजा की ओर जा रहे वाहनों को रोका गया. इस दौरान 6 बोलेरो वाहनों से पुलिस को 18 गाय और 17 बछियाँ बरामद हुई.
गिरफ्तार अभियुक्तों में गुलशन निषाद, रोशन कुमार, दीपू धुरिया, संजीत कुमार यादव, मनोज कुमार निषाद, इशू कुमार, अभिषेक कुमार, उपेंद्र यादव, दीपक कुमार, सुरेश यादव और निखिल धुरिया शामिल हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने सुल्तानपुर पशु मेला बाजार की रसीद दिखाई, जो जाँच में फर्जी पाई गई. पुलिस ने पाया कि ये गोवंश अवैध रूप से वध के लिए बंगाल ले जाए जा रहे थे.
यह हुई कार्रवाई
पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध थाना रोहनिया में मुकदमा संख्या 291/2025 के तहत गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/5B/8 और बीएनएस की धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है; बरामदगी में 2800 रुपये नकद और 9 मोबाइल फोन भी शामिल हैं. पुलिस टीम में उप-निरीक्षक भरत कुमार चौधरी, नीरज कुमार गुप्ता, दिनेश सिंह, श्याम बाबू शामिल रहे.




