वाराणसी - लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया के पास बीती रात तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे लगे लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए एक मकान से जा टकराई. हादसे में चालक सहित कार सवार पांच लोगों में एक की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि भदोही जिले के सुरियावां से कल शाम बारात में शामिल होने के लिए कुछ लोग लोहता के भिटारी गांव पहुंचे थे. शादी से लौटने के दौरान रात करीब एक बजे तेज रफ्तार अर्टिगा कार UP 66 Z 7717 से लोग घर के लिये निकले थे. इस बीच धमरिया के पास रेलिंग तोड़ते हुए कार दुर्गावती देवी के मकान से जा टकराई, जिससे घर में सो रहे लोग तेज आवाज सुनकर सहम उठे. बाहर देखा तो कार में सवार सभी लोग घायल थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों एक दुर्गाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमे मनोज जायसवाल 42 वर्ष की मौत हो गई और संतोष वर्मा 40 वर्ष, आशीष जायसवाल 38 वर्ष, अनिल वर्मा 40 वर्ष और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पास पड़ोस के लोगों ने कहा कि कार में सवार सब नशे में थे और कार में शराब की बोतल भी थी. मौके पर तमाशबीनों की भरी भीड़ जुटी रही.

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में खजुरी पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर रविवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने म्यूजिक सिस्टम की जीप के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। हादसे में म्यूजिक सिस्टम का चालक समेत उस पर सवार पांच लोग घायल हो गए. घायलो को अस्पताल भेजा गया. ट्रक को चालक समेत पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
मिर्जामुराद के शिवरामपुर गांव निवासी चालक अनिल यादव म्यूजिक सिस्टम की जीप को लेकर वैवाहिक समारोह में शिवपुर गया था. द्वारपूजा के बाद रात में लौटते समय जीप के पिछले हिस्से में ट्रक ने टक्कर मार दी.हादसे में म्यूजिक सिस्टम पर सवार चालक के ही गांव के रहने वाले कमलेश राजभर, जसवंत राय एवं पड़ोस के मोंगलावीर गांव निवासी मुकेश राजभर व किशन घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मुकेश व किशन को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजने के साथ ही अन्य को अस्पताल भेजा.




