
वाराणसीः तीन दिन पूर्व मामूली कहासुनी के बाद दो किराएदारों में हुई मारपीट के दौरान हुई चाकूबाजी में घायल सुनील विश्वकर्मा नामक युवक की रविवार सुबह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के सांरग तालाब पहाड़िया इलाके में हुई थी. वहीं चाकू मारने वाला आरोपित कैंसर पीड़त दिलीप गुप्ता घटना के बाद से ही अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने अस्पताल में ही उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.
यह था पूरा मामला
बताया गया कि उक्त मकान में दिलीप गुप्ता व सुनील विश्वकर्मा किराए पर रहते थे. गुरुवार की शाम दोनों के बीच पूजा के लिए कमरे की सफाई को लेकर कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. बताया गया कि मारपीट के दौरान दिलीप गुप्ता ने गुस्से में आकर अपने घर में रखे धारदार चाकू से वार कर दिया. पेट में चाकू लगने से सुनील वहीं खून से लथपथ होकर गिर पड़ा . जानकारी पाकर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल सुनील को पहले पं. दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.

आरोपित पर दर्ज मुकदमे की बढ़ी धारा
बताया गया कि गुरुवार को हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने आरोपित दिलीप गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. दूसरी ओर आरोपित दिलीप गुप्ता कैंसर से पीड़ित है जिसे फिलहाल मेरिडियन अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें में हत्या की धारा को बढ़ाकर नए सिर से जांच में जुट गई है. दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती सुनील विश्वकर्मा की मौत की सूचना पर पहुंचे सारनाथ थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया.




