ब्लैकमेलिंग और जान देने के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

वाराणसी : सारनाथ थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से परेशान एक युवती ने 25 दिसंबर को तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली थी. युवती की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. शुक्रवार देर रात फरीदपुर पानी टंकी के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान मुठभेड में उसे पैर में गोली लगी. सारनाथ थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाकिफ अली मूल रूप से सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मार्कंडेय का निवासी है. वह वाराणसी के पुराना पुल इलाके में किराए के मकान में रहता था और साड़ी बेचने का ठेला लगाता था. इसी दौरान उसका एक युवती से प्रेम संबंध हो गया. दोनों लिव-इन में रहने लगे.

आरोपी ने रिलेशनशिप के दौरान युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो बना लिए. बाद में इनका इस्तेमाल कर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा. इससे तंग आकर युवती ने 25 दिसंबर को तेजाब पी लिया, जिससे कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई.
ALSO READ: वाराणसी सेंट्रल बार चुनाव आज, 7,636 मतदाता 20 पदों के लिए कर रहे मतदान
युवती की मौत के बाद अंत्येष्टि के दौरान उसकी मां ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने फरीदपुर पानी टंकी के पास घेराबंदी की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह पैर में घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.



