
Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की इन दिनों मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. जी हां, 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में वो पुलिस के रडार पर है. जांच में जुटी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानि (EOW) ने एक बड़ा एक्शन लिया है. अपनी कार्रवाई के दौरान अपराध शाखा ने एक्ट्रेस शिल्पा से करीब 5 घंटों तक पूछताछ की है. हालांकि, इस मामले में शिल्पा के पति राज कुंद्रा से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने पुलिस से अपने बयान में कहा कि धोखाधड़ी की शिकायत करने वाले दीपक कोठारी की NBFC से 60 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था. बाद में इसे कोठारी की कंपनी में इक्विटी के तौर पर एडजस्ट किया गया. इस रकम में से 20 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेलेब्रिटी प्रमोशन, ब्रॉडकास्ट के खर्चे समेत अन्य चीजों पर हुआ है. उस अन्य काम में एक्ट्रेस विपाशा बासु और नेहा धूपिया को इस काम के लिए पेमेंट की गई थे. इस धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश करने के लिए राज कुंद्रा ने प्रमोशन की तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी है.

धोखाधड़ी के इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा के पति राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं. दरअसल, कारोबारी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा पर उन्हें 60 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया है. इसकी जांच-पड़ताल में जुटी जांच टीम EOW ने धोखाधड़ी के इन आरोपों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं एक्शन में आई मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की पूछताछ में एक्ट्रेस ने पूरा का पूरा सहयोगा किया है. इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने कई तरह के डॉक्यूमेंट्स भी दिये हैं. बता दें. अपराध शाखा की जांच टीम ने शिल्पा संग पति राज कुंद्रा और 4 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं.

गौरतलब है कि, दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. क्योंकि जिस कंपनी पर केस चल रहा है, वो उसकी बड़ी शेयर होल्डर हैं. यहां तक कि शेयर होल्डर होने के बावजूद भी बतौर सेलेब्रिटी एक्ट्रेस ने अपना हिस्सा लिया है. हालांकि, जिस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, उसे अब पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. फिलहाल, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.




