
वाराणसीः कैंट छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में जारी अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत मंगलवार को मिर्जापुर, भदोही (संत रविदास नगर) और गोरखपुर जिले से भाग लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया उत्साहपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई.
बताया गया कि मंगलवार को कुल 1264 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें मिर्जापुर से 561, संत रविदास नगर (भदोही) से 327 तथा गोरखपुर से 376 थे. इन 1264 युवाओं में 1028 ही दौड़ व शारीरिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. निर्धारित दौड़ और शारीरिक परीक्षण में 645 अभ्यर्थियों ने रेस संग शारीरिक परीक्षा पास कर अगला चरण पार किया. मंगलवार को भर्ती की पूरी प्रक्रिया बरेली से आए कर्नल मानस महापात्र की देखरेख में सम्पन्न हुई. सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आयोजन की सघन मॉनिटरिंग करते रहे जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित बनी रही.
19 नवंबर को टेस्ट देंगे 1154 युवा
सेना की ओर से जानकारी दी गई कि भर्ती रैली का अगला चरण 19 नवंबर बुधवार को भी आयोजित है. इसमें गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज, सहजनवा, सदर, चौरीचौरा, बांसगांव और गोला तहसीलों के कुल 1154 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.




