Sunday, 23 November 2025

अग्निवीर सेना भर्तीः 909 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, सफल हुए 661

अग्निवीर सेना भर्तीः 909 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, सफल हुए 661
Nov 19, 2025, 07:54 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसीः कैंट छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में बुधवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के 12वें दिन गोरखपुर जिले के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया उत्साह और अनुशासनपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. बुधवार को कुल 1154 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें 909 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. 245 अभ्यर्थी किसी कारणवश अनुपस्थित रहे.



दौड़ और शारीरिक परीक्षा में 661 युवाओं का हुआ चयन


चयन प्रक्रिया के तहत भर्ती में शामिल हुए 909 अभ्यर्थियों की दौड़ संग शारीरिक परीक्षा ली गई. इसमें 661 युवा सफल रहे. पूरी चयन प्रक्रिया ARO अमेठी के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर की निगरानी में पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हुई. वहीं दूसरी ओर सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आयोजन की सघन मॉनिटरिंग करते रहे.


ALSO READ : वाराणसी के मिनी जू में वन्‍य जीवों की विंटर डाइट शुरू, आवश्यक पोषक तत्व बढ़े


बनारस के युवाओं की परीक्षा गुरुवार को

सेना की तरफ से जानकारी दी गई कि कल गुरुवार 20 नवंबर को वाराणसी जिले के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसीलों के 1152 अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा के लिए बुलाया गया है. ये सभी अभ्यर्थी छावनी के रणबांकुरा स्टेडियम में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाएंगे. अपने जनपद की बारी को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जबकि सेना ने भर्ती प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली है.