
वाराणसीः छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में शनिवार से जारी अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत गुरुवार को सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए बलिया और चंदौली जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस भर्ती के लिए आज कुल 1218 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 983 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. भर्ती के लिए निर्धारित दौड़ में 601 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व अमेठी एआरओ (Army Recruiting Office) के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर के द्वारा किया गया. उनके निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुई. चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

5559 में 2996 युवा हुए सफल
गौरतलब है कि छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में शनिवार से जारी भर्ती में गुरुवार तक कुल 2996 अभ्यर्थी सफल घोषित हो चुके हैं. इसमें शनिवार को 395, रविवार को 451, सोमवार को 349, मंगलवार को 529, बुधवार को 671 तथा गुरुवार को 601 हैं. वहीं दूसरी ओर इस भर्ती में शनिवार को 844, रविवार को 844, सोमवार को 866, मंगलवार को 994, बुधवार को 1028 तथा गुरुवार को 983 (कुल 5559) अभ्यर्थियों ने दौड़ व शारीरिक परीक्षा में हिस्सा लिए थे.

कल दौड़ लगाएंगे चंदौली व देवरिया के 1217 युवा
सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि शुक्रवार 14 नवंबर को चंदौली जिले की सकलडीहा, मुगलसराय तहसीलों तथा देवरिया जिले की सदर, बरहज और भाटपार रानी तहसीलों के कुल 1217 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में युवाओं की रेस संग अन्य शारीरिक परीक्षा ली जाएगी.





