
वाराणसी: कैंटोनमेंट स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली के सातवें दिन शुक्रवार को बलिया और चंदौली जिले से आए युवाओं ने दौड़ संग शारीरिक परीक्षा में अपना दमखम दिखाया. आज की भर्ती के लिए दोनों जिलों से 1217 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें 979 युवा ही भर्ती में पहुंचे. इन 979 युवाओं में से 624 ही रेस समेत शारीरिक परीक्षा में सफल हो पाए. छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया कर्नल मानस के निर्देशन में 11 सदस्यीय टीम ने सम्पन्न कराई. रविवरा 15 नवंबर को देवरिया (सलेमपुर, रुद्रपुर) और गाजीपुर (जमानिया, कासिमाबाद, सेवराई) तहसील के 1233 अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे. भर्ती रैली में 21 नवंबर तक रोज़ाना अलग-अलग जिलों के युवा शामिल होंगे.

बता दें कि इस भर्ती रैली में 12 जिलों आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के युवाओं को अलग-अलग दिन परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार की परीक्षा के लिए गुरुवार की देर रात से ही सैकड़ों अभ्यर्थी 39 जीटीसी के मैदान के होल्डिंग एरिया में पहुंचने लगे थे. दूसरी ओर परीक्षा में पास हुए युवाओं के दस्तावेज़ों की जांच लगातार जारी है.
थोड़ी सी दी गई ढील

इस बार सेना भर्ती की 1600 मीटर दौड़ को चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है. पहले जहां 5 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होती थी, वहीं अब अभ्यर्थियों को 6 मिनट 15 सेकंड तक का समय दिया जा रहा है.




