दालमंडी में विरोध के बीच खुद गिराने लगे मकान, भारी पुलिस बल तैनात

वाराणसी : नई सड़क स्थित एक भवन को गिराने को लेकर बुलडोजर कार्रवाई का साेमवार को क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसके पूर्व में भवन के मालिक अदनान सहित अन्य के विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था. स्थानीय निवासी प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए. आरोप है कि भवन की रजिस्ट्री होने के बाद भी मुनादी कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद विरोध जारी है, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने पहले ही इस भवन के निर्माण को अवैध घोषित कर दिया था. इस दौरान भारी फ़ोर्स की मौजूदगी के बीच सुरक्षा कारणों से आसपास की दुकाने बंद करने के साथ ही रास्ता भी बंद कर दिया गया. प्रशासन के अनुसार छत के रास्ते कार्य शुरू हुआ तो भवन स्वामी ने खुद अपना भवन तोड़ा, जबकि अधिकारी छत पर इस दौरान मौजूद रहे.

प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है ताकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को सुचारू रूप से अंजाम दिया जा सके. भवन के मालिक अदनान और उनके समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. अदनान का कहना है कि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है और उनका भवन वैध है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई उनके अधिकारों का उल्लंघन है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बीच, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया है. इसके बाद दालमंडी चौड़ीकरण में नई सड़क स्थित भवन तोड़ने का कार्य शुरू हो सका. इस मामले में प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है और यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई केवल उन भवनों पर की जाएगी, जिन्हें अवैध रूप से बनाया गया है.
ALSO READ : वाराणसी में प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने महामृत्युंजय मंदिर में किया रुद्राभिषेक
हालांकि, दोपहर एक बजे के बाद दालमंडी चौड़ीकरण में नई सड़क के पास भवन पर कार्रवाई के लिए रास्ता बंद कर मौके पर भारी फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई. प्रशासन के अनुसार भवन संख्या c1/24 पर बुलडोजर चलना है. दोपहर करीब डेढ़ बजे तक विरोध प्रदर्शन हुआ लेकिनकुछ देर विरोध के बाद फोर्स बढ़ी तो भीड़ भी छंटने लगी और फिर प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी.



