
वाराणसीः मऊ के घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह की मौत के मामले में नया विवाद सामने आया है. सुधाकर सिंह की मौत को लेकर हनुमान सेना और माफिया विरोधी मंच के प्रमुख सुधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें जहर देकर मारा गया है. सुधीर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में महरूम मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी के दावत-ए-वलीमा में सुधीर सिंह को बुलाकर उनके खाने में जहर दिया गया. इसको लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री के जनसम्पर्क कार्यालय में हनुमान सेना के सुधार सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल पत्रक देकर सीबीआई जांच की मांग की है.
उमर को घोसी से उपचुनाव लड़ाने की है योजना

हनुमान सेना और माफिया विरोधी मंच के प्रमुख सुधीर सिंह ने पत्रक सौंप कर आरोक लगाया कि घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि "अंसारी परिवार ने जहर देकर सुधाकर सिंह की हत्या की है, उमर अंसारी के दावत-ए-वलीमा में सुधाकर सिंह के खाने में जहर मिलाकर दिया गया. उन्होंने जोड़ा कि यह साजिश उमर को घोसी से उपचुनाव लड़ाने के लिए रची गई. घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह को हटाने और अंसारी परिवार के वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए ये हत्या जरूरी थी.




