
Bhai Dooj Mehndi Design: दिवाली त्योहार के दूसरे दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि जिसमें भाईदूज और भ्रातृ द्वितीया का पर्व मनाया जाता है वह दिवाली के दो दिन बाद लग रहा है. मतलब साफ है कि इस बार भाई-दूज का त्योहार गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. जो भाई-बहन के गहरे प्रेम को दर्शाता है. इस पावन पर्व के दिन सभी बहनें अपने भाइयों के लिए व्रत रखकर भाई दूज की पूजा-अर्चना करती है, साथ ही उनके जीवन और लंबी उम्र की कामना करती हैं. जिसके बदले भाई अपनी बहनों के प्रति जीवनभर उनकी सुरक्षा और सहयोग का वचन निभाते हैं. इस साल भाई दूज का त्योहार आज 23 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जा रहा है.

भाई दूज त्योहार पर हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा हैं. जिसके चलते सभी महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. ऐसे में दिक्कत ये होती है कि त्योहारी सीजन के चलते अक्सर घर की महिलाओं को समय नहीं मिल पाता है. इसलिए आज हम आपके लिए एक आसान और झटपट मेहंदी की डिजाइन लेकर आए है, जिसे लगाने में बहुत समय भी नहीं लगेगा और आपके हाथों में मेहंदी भी फटाफट लगकर तैयार हो जाएगी. हम बात कर रहे है. इन थ्री डी मेहंदी डिजाइनों की, जिसे कॉपी कर फटाफट लगा सकती हैं. इसमें चारों तरफ जाली, पत्तियों और सिंपल डिजाइन डालकर बीच में कमल के फूल का थ्री डी डिजाइन बनाया गया है. इसके साथ ही कलाई पर भी फूलों और जाली में थ्री डी डिजाइन बनाया गया है. जो बहुत ही बेहतरीन लग रहा है.

अगर आपको गोल टिक्की स्टाइल में मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इस डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं. इसमें बीच में सिंपल जाली में गोल टिक्की में थ्री डी डिजाइन डाला गया है. अगर आपके घर में किसी को मेहंदी लगानी आती है, तो आप इस डिजाइन को आसानी से अपने हाथों में उतार सकती हैं. जिसे लगाना बहुत ही आसान हैं.

अगर आपको बेल स्टाइल में मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें फूल, शहनाई, तबला और मोर के डिजाइन को थ्री डी स्टाइल में बनाया गया है, जो बहुत ही सुंदर और अट्रैक्टिव लग रहा है. आप भी इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. बेल स्टाइल मेहंदी एक पारंपरिक और लोकप्रिय डिज़ाइन है जिसमें हाथों पर एक पतली बेल बनाई जाती है जो उंगलियों तक जाती है, जिसमें पत्तियाँ, फूल या अन्य रूपांकन शामिल हो सकते हैं. यह डिज़ाइन हाथ को लंबा और सुंदर दिखाती है और इसे पारंपरिक बेल डिज़ाइन के साथ-साथ आधुनिक पैटर्न, जैसे कि डॉट और चेन के साथ भी बनाया जा सकता है.

थ्री डी मेहंदी डिजाइन की खासियत ये है कि हाथों में ये काफी भरी-भरी लगती है. थ्री डी मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. इसमें फूल और जाली का डिजाइन बनाया गया है. इससे आपके मेहंदी का रंग भी अच्छा रचता है. इससे भी खास बात तो यह है कि आप इसमें अपनी मनपसंद डिजाइन भी डाल सकते हैं.




