सप्ताह में पांच दिन काम की मांग को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर, करोड़ों के लेनदेन प्रभावित

वाराणसी : सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग व्यवस्था की मांग को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर वाराणसी में भी व्यापक रूप से देखने को मिला. आज सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित कई निजी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिससे शहर के अधिकांश बैंक शाखाओं में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. नकद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट, ऋण संबंधी कार्य और शाखाओं से जुड़ी अन्य सेवाएं प्रभावित रहीं. इससे करोडों का लेनदेन प्रभावित हाेने की खबर है.

बैंक यूनियनों के अनुसार 22–23 जनवरी को बैंक प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों के बीच हुई बैठक में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी. इसी के चलते कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया. यूनियनों का कहना है कि लंबे समय से लंबित मांगों, विशेषकर पाँच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था को लागू करने को लेकर ठोस निर्णय न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है. उनका तर्क है कि अन्य सरकारी और कई निजी संस्थानों में पहले से ही पाँच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, ऐसे में बैंककर्मियों को भी समान सुविधा मिलनी चाहिए.
हड़ताल और अवकाशों के कारण बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहे. 24 जनवरी शनिवार को बैंक पहले से ही बंद थे, 25 जनवरी रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रही और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश रहा. इसके साथ ही हड़ताल के चलते ग्राहकों को लगातार कई दिनों तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित रहना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, पेंशनधारकों, छोटे व्यापारियों और दैनिक नकद लेन-देन पर निर्भर लोगों को हुई.
ALSO READ : 77 गणतंत्र दिवस की थीम बनी "वंदे मातरम्", जाने इसका उद्देश्य
हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग आंशिक रूप से चालू रहीं, लेकिन नकद निकासी और शाखा से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को वैकल्पिक इंतजाम करने पड़े. कई एटीएम में नकदी की कमी की शिकायतें भी सामने आईं.
बैंक प्रशासन के अनुसार, 28 जनवरी से बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो जाएगा. शाखाओं में लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द राहत मिल सके. वहीं, बैंक यूनियनों ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जा सकता है.



