
वाराणसी : प्रतिबंधित कफ सिरप की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में फरार चल रहे सरगना वाराणसी के शुभम जायसवाल और मेरठ निवासी आसिफ पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी परिप्रेक्ष्य में संबंधित केंद्रीय एजेंसियों को पत्र भेजा गया है. इस मामले में पुलिस फूंक फूंक कर कदम उठा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि आसिफ दुबई में छिपा हुआ है, जबकि शुभम विदेश भागने की फिराक में है. उसकी तलाश में हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
कफ सिरप का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
प्रतिबंधित कफ सिरप के तार यूपी में पूरब से पश्चिम तक जुडे हैं. क्राइम ब्रांच ने इसी क्रम में चार नवंबर को मेरठ रोड स्थित बरेली-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापेमारी कर चार ट्रक प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया था. इस कार्रवाई में पुलिस ने आठ तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस नेटवर्क का संचालन करने वाला सरगना आसिफ, उसके साथी वसीम और वाराणसी का शुभम जायसवाल फरार हो गए थे. गिरफ्तार आरोपितों से हुई पूछताछ में उजागर हुआ था कि प्रतिबंधित कफ सिरप की बांग्लादेश और अरब देशों में बड़ी सप्लाई की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक यह एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह है, जिसके तार यूपी के कई जिलों से जुड़े होने की आशंका है.
वाराणसी में शुभम के ऑफिस और मेडिकल स्टोर पर खंगाला रिकॉर्ड
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार देर रात शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित महमूरगंज के कार्यालय और मैदागिन स्थित उसके मेडिकल स्टोर पर दबिश दी और वहाँ मौजूद दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड को खंगाला. पुलिस को शक है कि इन्हीं ठिकानों से प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई चेन को ऑपरेट किया जाता था. पुलिस ने इन ठिकानों से कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि प्रतिबंधित कफ सिरप के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.
लोकेशन का सुराग और आगे की कार्रवाई
एक अखबार और उनके न्यूज़ पोर्टल पर प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि सरगना आसिफ के दुबई में होने के प्रमाण मिले हैं. वहीं शुभम जायसवाल की हालिया गतिविधियों से संकेत है कि वह विदेश भागने की कोशिश में है. तीसरा आरोपी वसीम अभी भी फरार है और उसकी लोकेशन पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शुभम और आसिफ, दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने के लिए डीसीपी सिटी के माध्यम से संबंधित एजेंसी को पत्र भेजा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लुकआउट जारी होकर एयरपोर्ट सहित सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर अलर्ट बढ़ा दिया जाएगा.
प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी प्रकरण में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का कहना है कि इससे जुडा मामला गाजियाबाद में दर्ज है. इस सन्दर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.




