
वाराणसीः सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को सेमी फाइनल में पटखनी देकर आईसीसी वूमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची महिला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है. अब उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ आज होने वाले निर्णायक मैच है. इसको लेकर को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस उत्साह में बनारस भी पीछे नहीं है. भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर आज जहां युवा खिलाड़ियों ने सैकड़ों दीए जलाए वहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया.
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीयों से लिखा इंडिया
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारत की जीत की कामना करते हुए अनोखा आयोजन किया। इस दौरान बच्चों और खिलाड़ियों ने 251 दीयों से “INDIA” लिखा और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और सभी ने टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की.

गालों पर तिरंगा बनाकर छात्राओं ने की प्रार्थना, मांग जीत की दुआ
दूसरी ओर लहुराबीर स्थित आर्य महिला डिग्री कॉलेज की लड़कियों व छात्राओं ने टीम इंडिया की जीत के लिए जहां जीत की प्रार्थना की वहीं एक दूसरे के गालों पर भारतीय झंडे का प्रतीक चिन्ह बनाकर भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देते अपना उत्साह प्रकट किया. विश्वकप के फाइनल मैच से पहले कालेज की छात्राओं में भारी उत्साह देखाया गया. इस दौरान छात्राएं अपने हाथों में भारतीय टीम की कप्तान संग अन्य खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर पूरे कालेज में चक्रमण कर अपनी खुशी जाहिर की.




