Bihar Cabinet: अब जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस चुनाव में हर कोई अपना दबदबा बनाए रखने के लिए राजनीतिक रोटियां सेकने को तैयार है. ऐसे में अब बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स से केवल 100 रुपये ही एग्जाम फीस ली जाएगी. इतना ही नहीं इसी के साथ ही उनकी मेन्स एग्जाम की फीस भी माफ होगी. इस फैसले को लेकर ये माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव को देखते हुए युवाओं को लुभाने का काम कर रहे हैं.
युवाओं के भविष्य को देखते हुए बिहार सीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस माफी को लेकर कुछ दिन पहले ही इसका ऐलान किया था, अब बिहार में होने वाली सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को सिर्फ 100 रुपये ही फीस देनी होगी. वहीं, मुख्य परीक्षा (मेन्स) के आवेदन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. मतलब साफ है कि मेन्स परीक्षा के लिए अब कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी. यह नियम BPSC, BSSC, BTSC, पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद की परीक्षाओं पर लागू होगा.
दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कैबिनेट की आज मंगलवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान 16 अहम एजेंडों को मंजूरी मिल गई है. जहां सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सभी अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये की फीस को मंजूरी देते हुए इस फैसले पर बिहार सरकार की मुहर लग गई. इसके अलावा कैबिनेट की इस बैठक में बिहार में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नालंदा जिले के राजगीर और वैशाली जिले में 5 स्टार होटल खोलने की योजना को भी मंजूरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: प्रशासन अलर्टः यमुना का जलस्तर बढ़ा, कई शहरों में भरा पानी…
इसे देख ये माना जा रहा है कि अब बिहार में तेजी से विकास की रफ्तार बढ़ने के कगार पर है. बिहार सीएम के इस एक्शन को लेकर राष्ट्रीय जनता ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. कहा कि, चुनाव आता देख बिहार सीएम इस कदर दौड़ने लगे हैं मानों लोभ- लुभावने जैसे वादों की लंबी लाइन लगा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इन वादों की लिस्ट भले ही कितनी लंबी हो, मगर मुहर लगने के बाद भी इसे पूरा करना इससे भी कही ज्यादा महत्व रखती है. अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि ये चुनावी वादे जनता को कितना लुभा पाता है.