
Trump Tariff : अमेरिका की राजनीति में एक जबरदस्त ट्विस्ट सामने आया हैं. ये ट्विस्ट कुछ और नहीं. बल्कि, रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाली अमेरिकी सीनेट ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा तगड़ा झटका दिया है. अब अपनी ही पार्टी के 5 सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ बगावत कर ब्राज़ील पर लगाए गए टैरिफ को खत्म करने वाले कानून को पास कर दिया है. इस तरह की कार्रवाई से ये साबित होता है कि अमेरिका की सत्ता में होने के बाद भी ट्रंप की कोई इज्जत नहीं है, इसकी वजह उनके द्वारा लिए गए वो फैसले जिससे देश का भला नहीं, बल्कि नुकसान ही किया है. यहीं कारण है कि आज खुद उनके ही नेता उनके खिलाफ खड़ी हो गए हैं.

ब्राजील टैरिफ को खत्म करने के लिए बीते मंगलवार को हुई वोटिंग में बिल पास हुआ, जिसमें पांच रिपब्लिकन सीनेटरों ने पार्टी लाइन को तोड़कर डेमोक्रेट्स का साथ दे बैठे. इस बिल के ज़रिए उस नेशनल इमरजेंसी को खत्म करने का प्रस्ताव है जो ट्रंप ने ब्राजील पर जुलाई माह में लागू किये थे. जब ब्राज़ील ने अपने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ तख्तापलट की साजिश के आरोप में केस चलाया था. ये बिल ट्रंप के जुलाई वाले नेशनल इमरजेंसी ऑर्डर को खत्म कर देगा, जो उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के कथित तख्तापलट केस के बदले में लगाया था. बता दें, सीनेट से ये बिल पास होने के बाद से अब ये रिपब्लिकन-नियंत्रित अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जाएगा.

दरअसल, हथियारबंद अपराधी संगठन चलाने, लोकतंत्र उखाड़ फेंकने और तख्तापलट की साजिश के आरोप में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल की सजा हो चुकी है. हालांकि वो इन आरोपों को नकाराते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने ब्राजील को ही “राजनीतिक उत्पीड़न” का दोषी ठहरा दिया. इतन ही नहीं ट्रंप ने ब्राजील के ज्यादातर सामान पर 50% टैरिफ लगाया था. दिलचस्प तो यह है कि बिल पास की वोटिंग ऐसे वक्त पर हुई जब ट्रंप खुद पांच दिन की एशिया यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. जहां मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में कल यानी गुरुवार को उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली है, जहां दोनों देशों के बीच ट्रेड टॉक्स को लेकर वार्तालाफ होगी.




