नए साल में दालमंडी में गरजा बुलडोजर, सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्तीकरण जारी

वाराणसी : दालमंडी सड़क चौड़ीकरण क लिए नए साल में पहली बार बुलडोजर की एंट्री हो गई है. क्षेत्र में ध्वस्तीकरण के कार्य के तहत सोमवार को बुलडोजर को उतारा गया. मशीन की गड़गड़ाहट से पूरा दालमंडी क्षेत्र गूंज उठा. इस कार्य के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति देखने को मिली.

सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद दालमंडी गली के मकान नंबर C39/72 पर बुलडोजर चलने के साथ ही लोगों की भीड़ भी उमड़ने लगी. सुरक्षा कारणों से पुलिस प्रशासन ने मौके पर मौजूद लोगों को हटाने का निर्णय लिया. लोगों को संबंधित क्षेत्र से दूर करते हुए लगातार बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही.
प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई थानों की पुलिस बल भी मौके पर तैनात की गई है. इसके अलावा, प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. इस कार्य के माध्यम से न केवल सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, बल्कि यातायात की समस्या को भी हल करने का प्रयास किया जाएगा.

लोगों का कहना है कि इस ध्वस्तीकरण से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी. हालांकि, कुछ लोगों ने इस कार्य का विरोध भी किया है, उनका मानना है कि इससे उनकी संपत्तियों पर खतरा मंडरा सकता है. प्रशासन ने ऐसे निवासियों को आश्वासन दिया है कि सभी कार्य कानूनी प्रक्रिया के तहत किए जा रहे हैं और किसी भी नागरिक के अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा.
ALSO READ : धूप ने दी राहत पर लौट सकता है गलन का दौर, मौसम का जान लें रुख
इस ध्वस्तीकरण कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने विशेष ध्यान रखा है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और इस विकास कार्य में सहयोग करें.



