वाराणसी में मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर एवं प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान, भारी जुर्माना

वाराणसी - कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार की शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर एवं प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित एवं जनहितकारी बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, के निर्देशन में सम्पूर्ण कमिश्नरेट क्षेत्र में “विशेष चेकिंग अभियान” चलाया गया. अभियान का उद्देश्य दोपहिया एवं अन्य वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर तथा प्रेशर हॉर्न के अवैध प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाना, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना तथा आमजन को सुरक्षित एवं शांत वातावरण उपलब्ध कराना रहा.
अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त, जोन काशी/वरुणा/गोमती/यातायात, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं यातायात पुलिस बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग कराई गई. चेकिंग के समय यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया गया कि कार्रवाई संवेदनशीलता, शालीनता एवं नियमसम्मत ढंग से की जाए तथा महिला, बच्चे एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाया गया.
हूटर एवं प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई
- कुल 1144 वाहनों की चेकिंग की गई.
- 26 वाहनों में अवैध हूटर तथा 67 वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाया गया.
- कुल 22 चालान (हूटर) एवं 66 चालान (प्रेशर हॉर्न) किए गए.
- 04 वाहनों (हूटर) एवं 03 वाहनों (प्रेशर हॉर्न) को सीज किया गया.
- कुल ₹2,01,000 (लगभग) का शमन शुल्क आरोपित किया गया.
- अन्य कार्रवाई में 01 वाहन सीज एवं 18 वाहनों का चालान किया गया.
मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई
- कुल 1843 दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई.
- 167 वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर पाया गया.
- 140 चालान किए गए तथा 27 वाहन सीज किए गए.
- कुल ₹5,55,500 का शमन शुल्क आरोपित किया गया.
- अन्य कार्रवाई में 87 वाहनों का चालान किया गया.
नियमित रूप से चलेगा अभियान
अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार के विशेष चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाएँ. अवैध हूटर, प्रेशर हॉर्न एवं मॉडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए. आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर किंतु विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की अपील
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण से बचें तथा सुरक्षित एवं सुचारु यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें.



