चीफ जस्टिस आफ इंडिया सूर्यकांत का चंदौली में भव्य स्वागत, जिले के लिए ऐतिहासिक दिन

वाराणसी : चंदौली के लोगों के आज का दिन ऐतिहासिक है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिले में एकीकृत न्यायालय परिसर के शिलान्यास के लिए शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत पहुंचे. उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश विक्रम नाथ पंकज मित्तल, मनोज मिश्रा, राजेश बिंदल के साथ हाई कोर्ट इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायाधीश महेश चंद्र त्रिपाठी भी थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी इस आयोजन में शामिल होना था लेकिन दोपहर 12 बजे तक मंच पर नहीं पहुंच पाए थे. मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर 286 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एकीकृत जिला न्यायालय भवन का शिलान्यास किया गया. यह आधुनिक न्यायालय परिसर लगभग 35 बीघे क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा. न्यायालय भवन का मॉडल भी सामने आ चुका है, जिसमें प्रस्तावित परिसर अत्यंत भव्य और आकर्षक नजर आ रहा है.
वादकारियों को मिलेगी व्यवस्था
ALSO READ : वाराणसी में आटा मिल से 3 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को बिहार से दबोचा, कैंट पुलिस की कार्रवाई
286 करोड़ की भारी-भरकम लागत से बनने वाला यह एकीकृत न्यायालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. एक ही छत के नीचे सभी न्यायालय कक्ष, अधिवक्ताओं के चैंबर तथा वादकारियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर संचालित न्यायिक कार्य एक ही परिसर में आने से समय की बचत होगी और आम जनता को न्याय सुलभ हो सकेगा. अधिवक्ताओं के लिए सुसज्जित चैंबर, भव्य सभागार, पार्क, फूड कोर्ट और पार्किंग की व्यवस्था होगी. यह भवन वादकारियों और अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत प्रदान करेगा और न्याय प्रक्रिया में तेजी लाएगा.



