Uttarakhand Chamoli Cloudburst: मानसून ने फिर से अपनी वापसी कर ली है. जिसका असर कई राज्यों से लेकर जिलों तक नजर आ रहा है. वहीं इस मानसून का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. जहां चमोली में बादल फटने से एक बड़ी तबाही देखने को मिली. इस तबाही में कई लोगों की मौत हो गई तो कई लापता हो गये. मामले की खबर लगते ही मौके पर एनडीआरएफ समेत पुलिस की टीम जा पहुंची. घटना पर पहुंच इन टीमों ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया.

हैरानी की बात तो ये है कि, उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा घटी है. बीती देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश होने के नाते बादल फटने की घटना देखने को मिली. करीब 5-6 मकान क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. वहीं अचानक पानी आने से कई लोग लापता हो गए है. अब तक एक शव बरामद किया गया है. जबकि राहत बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है.

इस आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में हुई है. यहां देर रात का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक घर के सामने से काफी तेज रफ्तार में पानी बहता नजर आ रहा है.

राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने चमोली नंदनगर में बादल फटने की घटना पर जानकारी दी. जहां उन्होंने बताया कि चमोली जिले में नंदनगर घाट नाम की जगह है, वहां एक गांव में बादल फटने से तबाही मची हुई है. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुन्तरि लगाफाली गांव के 8 लोग और धुर्मा गांव के 2 लोग लापता हैं. तलाशी अभियान जारी है, जिन इलाकों में आपदा की स्थिति बनी हुई है, वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.




