
Varanasi News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार यानी (6 अक्टूबर) को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान सबसे पहले महिला सशक्तिकरण मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है. जहां उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के तत्वावदान में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन, लैपटॉप समेत प्रमाण पत्र वितरित किये. साथ ही कई सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित करने के साथ-साथ सीएम योगी ने स्वच्छता किट का वितरण भी किया. सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर इन महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. जिस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए महिलाओं ने कहा कि, भरी सभा में नारी जाति का यह सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है. जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कामयाब हो सका है.

कि घर बैठे ही हर महिला दोगिनी कमाई कर सकें
आपको बता दें, सीएम योगी का विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम वाराणसी के शिवपुर आश्रम में आयोजित किया गया. जहां नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया गया. इस समारोह का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. साथ ही महिलाओं को सिलाई, डिज़ाइनिंग और अन्य कौशलों की भी जानकारी दी गई. ताकि घर बैठे ही हर महिला दोगुनी कमाई कर सकें, जिससे उसे दूसरों पर निर्भर ना रहना पड़े और अपना जीवन-यापन काफी बेहतर तरीके से कर सकें.

यह कार्यक्रम शिवपुर आश्रम में आयोजित किया गया, जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण दिया गया था.अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट समाज सेवा और महिला उत्थान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. ट्रस्ट के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई, डिज़ाइनिंग और अन्य कौशलों का ज्ञान कराया गया, ताकि वे घर बैठे ही अधिक आय अर्जित कर सकें.

सीएम योगी को देख उत्साह में डूबी महिलाएं
कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी के सामने महिलाओं ने अपने अनुभव साझा कर कहा कि, यह सहायता उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी. क्योंकि घर के काम-काज के चलते बाहर ना निकल पाने की वजह से कुछ महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती है. जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में आज सीएम योगी की इस मदद के चलते हजारों महिलाएं अब बेरोजगार नहीं बल्कि रोजगार होंगी. जिससे अपने खर्चों के साथ-साथ अपने परिवार का भी जीवन-यापन काफी बेहतर तरीके से चला सकती हैं. बड़ी बात तो यह है कि यूपी सरकार की ये मेहरबानी यूपी की महिला कभी भूल नहीं सकती है. ऐसे में ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में यूपी की हर महिला की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है.




