
CM Yogi Adityanath: आस्था से जुड़ा चार दिवसीय छठ पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका हैं. जहां देशभर के लोग इसे बड़े ही धूम-धाम के साथ मना रहे हैं. यूपी के पूर्वांचल में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाए जाने वाले छठ महापर्व की भक्ति भाव में देशभर में डूबा हुआ हैं. इस बार छठ त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा. छठ की इस पावन बेला के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. शेयर किये गये इस वीडियो में उन्होंने संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

सीएम योगी ने छठ की बधाई भोजपुरी भाषा में देते हुए कहा 'रउवा सब पर छठी मईया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना...जय छठी मईया! इसी के आगे सीएम योगी ने छठ त्योहार को लेकर कहा कि, छठ महापर्व प्रकृति श्रद्धा और अनुशासन का एक अनूठा संगम हैं. सूर्य उपासना के माध्यम से ये हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है. ये पर्व सिर्फ पूजा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है. छठी मैया की कृपा से हर कई अपने संकल्प में सफल हों स्वास्थ्य सुख और समृद्धि का जीवन पाएं. ये अद्भुत और महान परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी सतत जारी रहे."

आपको बता दें, छठ महापर्व आज शनिवार से लेकर अगले चार दिनों तक चलेगा. ये त्योहार पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं मनाया जाता है. पूर्वांचल और बिहार की सीमा से सटे ज्यादातर जिलों में इस पर्व की विशेष महत्ता है. नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी बड़ी संख्या में ऐसी आबादी रहती है जो ये उत्सव मनाती है. छठ महापर्व बेहद ही कठिन पर्व है.

25 अक्टूबर को छठ का पहला दिन है जो पहले दिन नहाया खाय से इसकी शुरूआत हो चुकी है. जिसके दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाएगा और 28 अक्टूबर की सुबह ऊषा अर्घ्य के साथ ये पर्व संपन्न हो जाएगा.




