वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सर्किट हाउस में जनता दर्शन का आयोजन किया और फरियादियों की समस्याएं सुनीं. यह पहली बार था जब सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जनता दर्शन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फरियादियों की समस्यायों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्किट हाउस में आयोजित सीएम के जनता दर्शन में करीब 50 फरियादी पहुंचे थे जिनकी समस्याओं को सीएम ने सुना. आमतौर पर मुख्यमंत्री गोरखपुर में जनता दर्शन का आयोजन करते थे, जहां प्रदेशभर से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने वाराणसी में इसका आयोजन किया. राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि अबकी बार काशी में भी जनता दर्शन जैसी व्यवस्था की गई थी. गौरतलब है, इससे पहले सीएम वाराणसी दौरे पर आते तो जनप्रतिनिधियों और 30-35 प्रमुख लोगों से ही बंद कमरे में मुलाकात करते थे, लेकिन इस बार आम जनता को भी अपनी बात रखने का अवसर मिला है. जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद सीएम गाजीपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए.