
वाराणसीः पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहे कोहरे से कड़ाके की ठंड ने अब अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञानियों की माने तो आने वाले समय खासकर उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती विस्तार मौसम का मिजाज बदलेला तथा मैदानी क्षेत्रों में शीतलहरी का प्रकोप देखने को मिलेगा. इसका असर लखनऊ, कानपुर, इलाहाबागद, वाराणसी संग गोरखपुर क्षेत्रों में दिखाई देगा.
गौरतलब है कि उत्तर भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों में लगातार ठंड बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में रात में पारे का गिरना जारी है. इसके चलते कानपुर शहर में रात का पारा लुढ़क कर 4.2 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे था. वहीं इटावा और मुजफ्फर नगर में न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री तक आ गिरा. दूसरी ओर दिल्ली- एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर अब गहराता जा रहा है. जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शून्य से नीचे तापमान से वहां के लोगों को चुनौतीपूर्ण जीवन का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर में पारा माइनस चार के नीचे रविवार को दर्ज किया गया जिससे जगह-जगह बफर्बारी की संभावना व्यक्त की जा रही है.




