
वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर उस समय एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब संदहां रिंग रोड पर बने ओवरब्रिज के समीप एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक में सवार चालक और खलासी की दबकर दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान ग्राम पोखरा (बरसैता), जिला रीवा, मध्य प्रदेश निवासी राम कुमार यादव (उम्र 25 वर्ष) तथा ग्राम पतेरी नारायण, पोस्ट मऊगंज, जिला रीवा, मध्य प्रदेश निवासी भोला नाथ (उम्र 36 वर्ष), के तौर पर की गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिक्सर ट्रक अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से जा टकराया, जिसके बाद वह सड़क किनारे पलट गया. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. चौबेपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया, वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है. वहीं हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वाहन के पलटने के बाद सीमेंट का सामान चारों ओर बिखर गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवार को सूचना दी गई है. माना जा रहा है कि समय पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाने के कारण दो जानें नहीं बच सकीं, जिस पर प्रशासन की ओर से गंभीरता से विचार किया जा रहा है.




