
वाराणसीः आतंकी घटनाओं का दंश झेल चुकी काशी में आज से 18 साल पहले बनारस के कचहरी परिसर में भी सिरियल ब्लास्ट हुआ था. उस ब्लास्ट में शहीद हुए अपने साथियों को याद करने के लिए रविवार की सुबह ग्यारह बजे परिसर के उसी स्थान पर चुनिंदा अधिवक्ता एकत्रित हुए. यहां शहीद स्थल पर उन्होंने मृत साथियों को पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस दौरान कचहरी परिसर शहीद भोला सिंह अमर रहे, शहीद ब्रह्मप्रकाश शर्मा अमर रहे, शहीद बुद्धि राज पटेल अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

इस मौके पर अधिवक्ताओं मे बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी ,महामंत्री शशांक श्रीवास्तव,पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम,संयुक्त मंत्री सी बी ए सत्य प्रकाश सिंह सुनील,राहुल श्रीवास्तव,अंकुर प्रकाश आदि उपस्थित रहे.
यह थी पूरी घटना
बता दें कि 23नवम्बर 2007को दोपहर लगभग दो बजे के आसपास एक के बाद एक आतंकियों ने दो ब्लास्ट कर पूरी कचहरी परिसर को दहला दिया था्. उस दिन पहले दिवानी कचहरी कैम्पस में और उसके दो मिनट बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हनुमान मंदिर के सामने भयानक बम ब्लास्ट हुआ . इस ब्लास्ट की चपेट में आने से दीवानी परिसर में भोला सिंह और कलेक्ट्रेट कैम्पस में ब्रह्म प्रकाश शर्मा, बुद्धि राजपटेल जहां मौके पर ही शहीद हो गये थे वहीं सैंकड़ों अधिवक्ता संग वादकारी भी घायल हो गये थे. दोनों बम ब्लास्ट की चपेट में आने तीन अधिवक्ताओं सहित कुल नौ लोग इस कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे.
सीबीआई जांच की मांग
इस ब्लास्ट को लेकर बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने 18 साल बाद भी वारदात के आरोपियों के पकड़े ना जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने जिला जज को लिखित प्रत्यावेदन देकर कचहरी परिसर में हुए दोनों ब्लास्ट की घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई है. साथ ही उन्होंने कचहरी परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था अर्धसैन्य बलों के हवाले करने की मांग की है.




