1 . जहाँ मन्नतें उतारी जाती हैं, वहाँ अब सुरक्षा रस्सियों और कूड़े के ढेरों के बीच दम तोड़ती दिख रही है परंपरा की पवित्रता.
2 . लोलार्क कुंड में श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था की डुबकी के साथ तैरती प्लास्टिक और कचरे की सच्चाई भी सामने आई.
3 . लोलार्क कुंड का यह दृश्य जहां हर नारियल, फल और कपड़ा एक मन्नत का प्रतीक है — लेकिन स्वच्छता की पुकार अब भी अनसुनी है.
4 . संतान प्राप्ति की कामना के साथ चढ़ाए गए वस्त्रों का अंबार – लोलार्क कुंड की पवित्रता को चुनौती देती अव्यवस्था.
5 . श्रद्धा का समर्पण या पर्यावरण की अनदेखी वाराणसी के पवित्र कुंड में आस्था के साथ बहते फूल, फल और कचरे का दृश्य.
6 . लोगों का त्याग, कुंड की सादगी में झलकता.
7 . लोलार्क कुंड के दर्शन की प्रतीक्षा में श्रद्धा और धैर्य के साथ खड़ी महिलाएं – आस्था की इस कतार में हर चेहरा लिए है एक मनोकामना.
8 . लोलार्क कुंड की सीढ़ियों पर उमड़ी भीड़ — आस्था और संतान सुख की कामना में डूबे श्रद्धालु, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी.
9 . लोलार्क कुंड की पावन धरती पर श्रद्धालुओं का सैलाब, जहां हर बूंद में बसती है आस्था.
10 . शांतिपूर्ण वातावरण में भक्ति और श्रद्धा से भरा लोलार्क कुंड मंदिर