
Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन से पूरा बॉलीवुड इडस्ट्रीज में शोक की लहर छाई हुई है. जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर के गुवाहाटी पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जहां उनके प्रशंसकों की आंखे काफी नम होती नजर आई. मशहूर गायक के पार्थिव शरीर को देखने के लिए दर्शकों की इकट्ठा हुई भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ दिया, जिससे अशांति फैल गई. इस माहौल पर काबू पाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. प्रशंसकों और कलाकारों की अपील के बाद से माहौल शांत होने पर कई लोग नम आंसुओं के साथ गिटार बजाते अपने सिंगर को श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें, असम के लोकप्रिय गायक और 'वॉइस ऑफ असम' के नाम से मशहूर जुबीन गर्ग का बीते शुक्रवार को सिंगापुर के समुद्र में बिना लाइफ जैकेट के तैर रहे थे. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. साफ शब्दों में कहे तो नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे. जहा, अपने क्रू मेंबर्स और कुछ लोगों के साथ जुबीन गर्ग स्कूबा डाइविंग करने गए थे, जहां उनकी एक छोटी सी गलती ने उनकी जान ले ली, वो गलती ये थी कि उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने से पहले ही लाइफ जैकेट निकाल दिया था जिसकी वजह से इस तरह की घटना घटी है.

हालांकि, पानी में तैरते हुए पाए जाने के बाद गायक को लाइफगार्ड्स ने तुरंत सीपीआर दिया, बॉडी में किसी तरह की मूवमेंट न होने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं मशहूर गायक को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और अन्य अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान असम सरकार ने गायक का अंतिम संस्कार कराने के लिए आज रविवार की शाम को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है. गुवाहाटी पहुंचने पर पत्नी गरिमा अपने पति गायक के पार्थिव शरीर को देखते ही उनसे लिपट कर रोने लगी. इस मौके पर उनके घर के बाहर भी सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर शोक जाहिर करते नजर आए.




