वाराणसी में ट्रेडिंग के नाम पर 79.44 लाख की साइबर ठगी

वाराणसी : साइबर ठगों ने ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर अजय कुमार यादव से 79.44 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई है.
पीड़ित अजय कुमार यादव, निवासी चंदुआ छित्तूपुर, हरि नगर कॉलोनी (सिगरा), ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात युवक का कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम अनु पाठक बताते हुए खुद को एक प्रतिष्ठित ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताया और निवेश पर भारी मुनाफे का भरोसा दिलाया.
आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने शुरुआत में 44 हजार रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद अलग-अलग ट्रेडिंग फर्मों और कंपनियों के नाम पर कई बैंक खातों में चरणबद्ध तरीके से कुल 79.44 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए.
लंबे समय तक इंतजार के बावजूद न तो पीड़ित को किसी तरह का मुनाफा मिला और न ही उसकी मूल रकम वापस की गई. बार-बार संपर्क करने पर आरोपी टालमटोल करता रहा.जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले में थाना प्रभारी सिगरा संजय मिश्रा ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. साइबर सेल की मदद से संबंधित बैंक खातों, कॉल डिटेल्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ : काशी विद्यापीठ की टीम ने पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया लिंक के जरिए निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और संदेह होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं.



