
वाराणसी - दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना को लेकर वाराणसी प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार किया. इसके तहत बुधवार को कार्रवाई तेज कर दी गई है. नगर निगम की टीम बुलडोजर, हथौड़े और ड्रिल मशीन के साथ दालमंडी बाजार पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया. टीम ने दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाकर ध्वस्तीकरण की मुनादी कराई और लोगों से परिसर खाली करने की अपील की. इसके बाद दुकानों पर हथौड़ा चलना शुरू हो गया. तोड़फोड़ की कार्रवाई चौक की ओर से प्रारम्भ किया गया.
इस दौरान क्षेत्र की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं.
जानकारी के अनुसार, शासन की मंशा के अनुरूप दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत पहले सर्वे, नोटिस वितरण और दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. अब नगर निगम ने उन भवन स्वामियों के मकान तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, जिन्होंने मुआवजे पर सहमति जताते हुए अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं.

चौक से अंदर पहली दुकान राकेश स्टूडियो के नाम से उनकी रजिस्ट्री के करवाई पूरी हो चुकी थी और प्रशासन के द्वारा उसको आज खाली कर के तोड़ने की प्रक्रिया सबसे पहले पूरी की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया है. दुकानदारों का कहना है कि उन्हें मुआवजा मिलने के बावजूद, अपनी दुकानों को खाली करने में कठिनाई हो रही है. कुछ दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध भी जताया है, जबकि अन्य ने मुआवजे की प्रक्रिया को लेकर असंतोष व्यक्त किया है. इस कार्रवाई का उद्देश्य दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण के कार्य को सुगम बनाना है, जिससे यातायात की समस्या को हल किया जा सके. प्रशासन का कहना है कि यह कदम क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है. हालांकि, दुकानदारों की चिंताओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसे लेकर कारोबारी टीम के पहुंचने पर असहज हो गए और दोपहर में अचानक हड़कंप की स्थिति हो गई.

बता दें कि पीडब्ल्यूडी की ओर से 181 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था, जिनमें से अधिकांश ने अपने कागजात जमा कर दिए हैं. सबसे पहले राकेश शरण और दीपक शरण की दुकान तोड़ी जाएगी, जिन्हें 15 लाख रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ है. यह राशि दोनों भाइयों के बीच बराबर बांटी जाएगी. एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि दालमंडी क्षेत्र में 187 भवनों को चिह्नित किया गया है. सभी मकान मालिकों को कैंप कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने कागजात जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस सड़क को 17.4 मीटर चौड़ा करना है.




