
वाराणसी - काशी विश्वनाथ कारिडोर से जोड़ने के लिए दालमंडी सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में बिजली, जलकर और गृहकर के बकायेदारों पर प्रशासन का शिकंजा कस रहा है. इस बीच बिजली विभाग ने दालमंडी में 22 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए, जिन पर कुल 20 लाख रुपये का बकाया है. अब तक मात्र एक लाख रुपये जमा हुए हैं.
270 उपभोक्ताओं को दिया गया था नोटिस
बकायेदारों में मुआवजा मिलने को लेकर गहरा संशय व्याप्त है जिसको लेकर बिजली बिल भरने में कोताही बरती जा रही है. शहर के दालमंडी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने बकायेदारों पर सख्ती दिखाते हुए पांच करोड़ रुपये के बकाये वसूली के लिए कमर कस ली है. कुल 270 उपभोक्ताओं को चिह्नित कर नोटिस दे दिया गया था. अब कनेक्शन काटकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.
नगरीय विद्युत वितरण खंड चौकाघाट के अधिशासी अभियंता सौरभ झा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मकानों पर नोटिस जारी कर बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिया. एक-एक घर की जांच के दौरान बकाया पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा है. कई परिवारों को अंधेरे में धकेल दिया गया, तो कुछ ने मौके पर ही बकाया चुकाकर राहत ली. यह अभियान विभाग की लंबे समय से चली आ रही मुहिम का हिस्सा है. विभाग के अनुसार, कुल बकाया राशि में से अधिकांश रिहायशी कनेक्शनों से जुड़ी है. सौरभ झा ने कहा कि हमारा उद्देश्य बकायेदारों को चेतावनी देना है. नोटिस के बावजूद भुगतान न करने वालों के खिलाफ कनेक्शन काटना अंतिम विकल्प है, लेकिन हम वसूली के साथ-साथ नए कनेक्शन भी सुगम बना रहे हैं.




