
वाराणसी – दाल बिकती नहीं फिर भी इलाके का नाम है दालमंडी. जी हां इस वक्त शहर का यह इलाका चर्चाओं में बना हुआ है. क्योंकि यहां की सड़क के चौडीकरण की योजना है. यहां सर्वे के लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई है. बुधवार को इस टीम ने व्यवसायियों की शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से दालमंडी का दौरा किया और वहां की स्थिति का मुआयना किया. दालमंडी क्षेत्र में आगामी कार्रवाई के लिए एक फाइनल प्लान तैयार किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एक साथ बैठक की. इस बैठक में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
टीम ने दालमंडी से नई सड़क तक भवन स्वामियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की. इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यवसायियों की चिंताओं को सुनना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना है. प्रशासनिक टीम ने दालमंडी में व्यवसायियों के साथ संवाद स्थापित करने का प्रयास किया, ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके और उन्हें हल करने के लिए आवश्यक उपाय किए जा सके. इस प्रक्रिया में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मिलकर कार्य किया, जिससे एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाया जा सके. क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
दालमंडी में 650 मीटर लंबी इस सड़क को 17 मीटर तक चौड़ी की जानी है. योगी सरकार इस सड़क से काशी विश्वनाथ की राह को आसान करेगी. इसके लिए 187 घरों को तोड़ा जाना है. सरकार ने मुआवजे के लिए पैसा भी स्वी1कृत कर दिया है. नए दालमंडी का पूरा सड़क कैसा होगा होगा इसका ले आउटले सामने आ गया है.
नई दालमंडी की सड़क को योगी सरकार मॉडल सड़क बनाएगी. यह सड़क शहर के खूबसूरत सड़कों में से एक होगा. यहां सीवर लाइन के अलावा स्ट्रॉम वॉटर लाइन भी बिछाई जाएगी. इसके अलावा अंडर ग्राउंड बिजली के तार भी बिछाएं जाएंगे. इतना ही नहीं इंटरनेट-टेलीफोन की लाइन भी अंडरग्राउंड होगी. यह सड़क पूरी तरह से वायरलेस होगा. सड़क के दोनों तरफ 3.20 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा. इस फूटपाथ पर हरियाली होगी. इसके अलावा मेन सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी. इस पूरे सड़क पर खूबसूरत हेरिटेज लाइट्स को लगाया जाएगा. जो इस रास्ते से गुजरने वालों को काशी विश्वनाथ मंदिर का अहसास दूर से ही कराएगा.




