आइसक्रीम गोदाम में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी में एक आइसक्रीम गोदाम से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आइसक्रीम कंपनी के मैनेजर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, कैलाशपुरी कॉलोनी निवासी सौरभ सोनकर ने अपना खाली प्लॉट ‘नमस्ते इंडिया’ कंपनी को आइसक्रीम गोदाम के रूप में किराए पर दिया हुआ है. दीपावली के बाद गोदाम बंद पड़ा था. आज दोपहर करीब 12 बजे कंपनी का फ्रीज मैकेनिक सोनू गोदाम में पहुंचा. उसने आइसक्रीम ट्राईसाइकिलों की जांच के दौरान एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा. शव से दुर्गंध आ रही थी और मुंह से खून निकल रहा था.

सोनू ने तुरंत कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव मैनेजर विद्यासागर पांडेय और डायल 112 को सूचना दी. सूचना के बाद इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता था और अक्सर इलाके में घूमता रहता था. लोगों की आशंका है कि वह रात के समय गोदाम में घुस गया होगा और अत्यधिक ठंड के कारण उसकी मौत हो गई होगी.
ALSO READ : शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस किसी आपराधिक कोण से इनकार करते हुए जांच पड़ताल कर रही है.



