देव दीपावली - ट्रैफिक का वृहद प्लान, घर से निकलने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

वाराणसी - विगत वर्षों की भांति इस साल भी धार्मिक परम्पराओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा स्नान और देव दीपावली का पवित्र त्योहार पांच नवम्बर को मनाया जायेगा. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और विष्णु जी ने मत्स्य अवतार भी लिये थे, देव दीपावली देवों के द्वारा मनाया जाता है. पौराणिक धार्मिक तथा भगवान शिव की प्राचीन नगरी काशी में यह पवित्र त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन पवित्र गंगा नदी के जल से स्नान करके नदी के किनारे दीपदान किया जाता है. इस अवसर पर, दीप प्रज्वलित करने, लेजर शो और नापिंग प्रेजेटेशन को देखने के लिए अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं.
इससे शहर में यातायात का दबाव काफी बढ़ सकता है, जिसके दृष्टिगत सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट- वाराणसी द्वारा निम्नानुसार ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है.

यातायात डायवर्जन बाह्य जनपदीय प्लान
1. गाजीपुर, मऊ से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहन- सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. चार पहिया वाहन संदहा से बायें रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन संदहा से दाहिने मुड़कर रिंगरोड से रखौना ओवरब्रिज से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
2. आजमगढ़ से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहन- सभी बड़े एवं मालवाहक का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. चार पहिया वाहन आजमगढ़ अण्डरपास (बावन बीघा) से बायें रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन आजमगढ़ अण्डरपास (बावन बीघा) से दाहिने मुड़कर रिंगरोड से रखौना ओवरब्रिज से गंतव्य को जायेंगे.
3. जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहन- सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. चार पहिया वाहन रिंगरोड से बाये होकर अपने गंतव्य को जायेंगे. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
4. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज को जाने वाले सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ से बाबतपुर से अपने गंतव्य को जायेंगे.

5. चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन नेशनल हाइवे 02 से रखौना से रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
6. प्रयागराज से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन नेशनल हाइवे 02 से रखौना अण्डरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे.
7. भदोही से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा. सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे.

शहर के अंदर ट्रैफिक रोक, बैरियर एवं डायवर्जन प्लान
1. सुजाबाद पुलिस चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पार्किंग P-29 लंका मैदान रामनगर मे ही पार्क कराये जायेंगे.
2. भदऊ चुंगी तिराहा- भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा. इन वाहनों को पार्किंग P-27 रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा. समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें.
3. लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के नीच लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की ओर से किसी भी प्रकार के वाहन भदउचुंगी की तरफ नही जाने दिया जायेगा. समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें.
4. जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के पास डायवर्जन- जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के आगे किसी प्रकार के वाहन को भदउचुंगी की तरफ नही जाने दिया जायेगा तथा भदउचुंगी की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहनों को P-28 जलालीपुरा ओवरब्रिज के ऊपर पार्क कराया जायेगा. समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें.
5. गोलगड्डा तिराहा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेवरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा. इन वाहनों को यू-टर्न कराकर लकडमण्डी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें.
6. लकड़मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोलगड्डा, भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिये जायेगा इन वाहनों को वहीं से डायवर्ट कराकर कैण्ट ओवरब्रिज होते हुए अपने गन्तव्य को भेजेंगे. समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें.

7. विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
8. मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. जिनमें चार पहिया/तीन पहिया/पैडल रिक्शा शामिल है, को कबीर चौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग P-10 में पार्क कराये जायेंगे.
9. काशिका तिराहा से पिपलानी, कबीर चौरा की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगें.
10. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को मलदहिया चौराहा एवं कशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
11. बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार और तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों में से चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग P-06 में पार्क कराया जाएगा तथा तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
12. रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरक डायवर्ट कर दिया जायेगा.

13.गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. दो पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग P-06 में ही पार्क कराया जायेगा.
14. लक्सा तिराहा से रामापुरा की तरफ किसी दशा में कोई भी वाहन को नहीं दिया जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को गुरूबाग एवं औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
15. सोनारपुरा तिराहा से गोदौलिया चौराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
16. ब्रॉडवे तिराहा- ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-16 ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ वाहन को पार्क किये जायेगें.
17. पद्मश्री चौराहा- पद्मश्री चौराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तर जाएगा.
18 . नगवा तिराहा/ट्रामा सेन्टर तिराहा नगवा तिराहा से रविदास गेट की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
19. सामने घाट पुल पूर्वी (शास्त्री चौक) सामने घाट पुल के पूर्वी (रामनगर की तरफ) से सभी प्रकार के यातयात को जिनमे दो पहिया, पैदल रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो आते है पुल के रास्ते से लंका की तरफ नहीं आयेगें. इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-29 लंका मैदान, रामनगर में पार्क किये जायेगे

आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग
वाराणसी एवं आस पास के विभिन्न जनपदों से आये श्रद्धालुजनों एवं दर्शनर्थियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु शहर में आटो एवं ई-रिक्शा के लिए निम्नलिखित मार्ग प्रस्तावित किया गया है.
1. ऑटो रूट 01- गोलगड्डा तिराहा से लकरमंडी से संपूर्णानंद से अमर उजाला तक लहुराबीर से कबीरचौरा तक मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट तक.
2. आटो रूट 02- लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन से सिगरा से रथयात्रा से महमूरगंज से मण्डुआडीह चौराहा से भिखारीपुर से सुन्दरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक.
3. आटो रूट 03- लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्लू से मण्डुवाडीह से लहरतारा से कैंट रेलवे स्टेशन तक, से वापस.
4. आटो रूट 04- लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्लू से मण्डुवाडीह से लहरतारा से चॉदपुर से तक, से वापस.
5. आटो रूट 05- अंध्रापुल से नदेसर से मिंट हाउस तिराहा से अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता से दैत्रावीर से भोजूबीर से गिलट बाजार तक, से वापस.
6. आटो रूट 06- चौकाघाट से ताड़ीखाना से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पाण्डेयपुर तक, से वापस.
वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र
1. सुजाबाद से राजघाट पुल / नमो घाट की तरफ.
2. भदऊचुंगी से राजघाट पुल की तरफ व भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ.
3. कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा से विशेश्वरगंज की तरफ.
4. गोलगड्डा से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक.
5. मैदागिन से बुलानाला से गौदोलिया तक.
6. थाना लक्सा से रामापुरा तक.
7. अग्रवाल तिराहा से अस्सी से रविदास घाट से नगवा चौराहा तक.
8. बीओबी तिराहा (रविदास गेट) से अस्सी की तरफ.
9. पद्मश्री से अस्सी चौराहा की तरफ.
10. ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा से गौदोलिया तक.
11. लहुराबीर चौराहा से काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे तक.
12. लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ.
कार्तिक पूर्णिमा/देव दीपावली के अवसर पर पार्किंग व्यवस्थाः-
शहर / दशाश्वमेध की तरफ से घाट हेतु
प-01- एग्लो-बंगाली इण्टर कालेज के अन्दर तथा बाउंड्री के बगल में, खोजवा रोड (चार पहिया 100)
पी-02- शंकुलधारा पोखरा के पास द्वारिकाधीश मंदिर,
(दो पहिया-200, चार पहिया- 200)
प-03- पीडीआर पार्किंग थाना लक्सा,
(दो पहिया-200, चार पहिया-200)
प-04- मजदा टाकिज थाना लक्सा,
(दो पहिया-200, चार पहिया-20)
प-05- गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग, (दो पहिया-200)
समय 15.00 बजे तक.
प-06- बेनियाबाग पार्किंग, (दो पहिया-100/चार पहिया-500)
(समय 15.00 बजे तक)
प-07- जय नारायण इण्टर कालेज मैदान पार्किंग,
(दो पहिया/चार पहिया-100)
प-08- सनातन धर्म इण्टर कालेज मैदान पार्किंग,
(दो पहिया-200)
प-09- सीएचएस स्कूल मैदान तथा कमच्छा एवं खोजवा रोड किनारे (दो पहिया-100/चार पहिया-25)
मैदागिन चौराहा की तरफ से घाट हेतु
प-10- टाउनहाल पार्किंग मैदान। (चार पहिया-200)
प-11- हरिश्वन्द्र कालेज के सामने बायें हाथ। (वीवीआईपी चार पहिया वाहन-50)
प-12- शव वाहनों की पार्किंग हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने दाहिने तरफ। (दो पहिया-300)

प-13- सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी कार्यालय गेट के पास। (चार पहिया-200)
प-14- राजकीय इति कॉलेज वीसी आवास के पास (दो पहिया- 500/चार पहिया-50)
प-15- क्वीन्स इण्टर कालेज का मैदान। (दो पहिया-500)
प-16- चित्रकूट रामलीला मैदान, लकडमण्डी (आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने) (चार पहिया- 50 वाहन)
अस्सी एवं सामने घाट पुल की तरफ से घाट हेतु
प-17- नरिया से हैदराबाद रोड पार्किंग.
प-18- ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ। (दो पहिया-500/चार पहिया-250)
प-19- हाइकोर्ट जजेज कंपाउण्ड के बगल में सामने घाट पुल के नीचे पार्किंग। (चार पहिया-50)
प-20- कृष्णा वाटिका शिवपूजन का प्लाट सनबीम से आगें पार्किंग। (चार पहिया-100)
प-21- सुरेन्द्र पटेल का प्लाट (सामने घाट के सामनें) पार्किंग। (चार पहिया-60)
प-22 - वीआईपी पार्किंग रविदास पार्क। (दो पहिया-100/चार पहिया-50)
जनपद वाराणसी में वीवीआईपी पार्किंग स्थल
प-23- सर्व सेवा संघ का खाली मैदान। (दो पहिया-300/चार पहिया-200)

प-24- पानी टंकी के नीचे रेलवे का खाली मैदान। (अधिकारी/विधायकगण एव पुलिस स्कार्ट वाहन)
प-25- वीवीआईपी फ्लीट एवं वीवीआईपी पास धारक हेतु हेलीपैड पार्किंग। (चार पहिया-70)
प-26- वीआईपी पास धारक वाहनों की पार्किंग ढाल के नीचे। (चार पहिया-60)
प-27- भदुऊ चुगी के दाहिने के तरफ रेलवे विभाग का मैदान। (दो पहिया-100/चार पहिया-20)
प-28- जलालीपुरा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर (दो पहिया-1000)
जनपद चंदौली से राजघाट आने वाले हेतु (पड़ाव से शूजाबाद पार्किंग स्थल को जा सकेंगें)
प-29 लंका मैदान, रामनगर (दो पहिया वाहन 500)
प-30 अघोर आश्रम के सामने मैदान (चार पहिया 500, दो पहिया 500)
मैदागिन से गोदौलिया के बीच कोई वाहन नही चलेगा
वीवीआईपी,मंत्री, न्यायाधीश उनके स्कोर्ट वाहन की पार्किंग व्यवस्था प-11 मैदागिन पर ही की गयी है, गोल्फ कार्ट के जरिये काशी विश्वनाथ हेतु दर्शन करने जा सकेंगें.
मैदागिन चौराहे से गोदौलिया चौराहा से पाण्डेय हवेली से सोनारपुरा से अस्सी मार्ग से अस्सी तक वाहन शाम 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक बंद रहेंगें.
भदऊ चुंगी से नमो घाट / राजघाट से शूजाबाद चौकी तक 13.00 बजे से वाहनों का संचालन बन्द रहेगा. चार पहिया, दो पहिया वाहन नही जायेगें, केवल पैदल यात्री ही राजघाट की तरफ आयेगें.
ALSO READ: वाराणसी में फर्जी फ़्लैट दिखाकर 35 लाख की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज





