द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकली साध्वी सुमन पुरी पहुंची कैथी,हुआ स्वागत

वाराणसीः द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा को निकली मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अमगवा ग्राम स्थित नर्मदा कुटिया आश्रम की साध्वी सुमन पुरी मंगलवार को कैथी पहुंची. यहां आशा ट्रस्ट में उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया .

बता दें कि साध्वी सुमन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर हैं. यह यात्रा लगभग 5 वर्षों में पूर्ण होगी. गुजरात में सोमनाथ मंदिर से यात्रा प्रारम्भ कर उन्होंने अबतक 15 माह की पदयात्रा में 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लिए हैं. उनका लक्ष्य दश में स्थापित सभी 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम तक पहुंचने का है
भारतीय परम्परा की विशेषताओं का अध्ययन कर रहीं हैं साध्वी सुमन

साध्वी सुमन भंदहा कला (कैथी) स्थित आशा ट्रस्ट परिसर में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह मार्कंडेय महादेव धाम में दर्शन करेंगी. इसके बाद वह गाजीपुर की तरफ प्रस्थान करेगी. साध्वी सुमन के अनुसार उनकी इस पद यात्रा का उद्देश्य भारत की गंगा जमुनी संस्कृति, सभ्यता और परम्परा की विशेषताओं का अध्ययन करना है.
आध्यात्मिक यात्रा को सराहते हुए समाज के लिए बताया प्रेरणास्रोत
कैथी में उनका स्वागत करते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने साध्वी की इस कठिन तपस्या और आध्यात्मिक यात्रा की जहां सराहना की वहीं इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी बताया. इस मौके पर दीन दयाल सिंह, सरोज सिंह, रूबी पाण्डेय, साधना पाण्डेय, अमित कुमार, विनय, पूनम, मोनी, आंचल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.





