
For the first time in UP, women police conducted an encounter, criminal was caught after being shot.
गाजियाबाद: एनकाउंटर को लेकर आए दिन खबरें आती रहती है लेकिन सामने आई आज की इस खबर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. बता दें, कि प्रदेश में पहली बार किसी महिला पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में धर-दबोचा है. गोली लगने से जख्मी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पास से एक स्कूटी, चोरी किया हुआ एक मोबाइल फोन, अवैध असलहे समेत कई कारतूस बरामद हुए हैं. इसको लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.


उधर पुलिस को अपना पीछा करता देख खुद को बचाने के चलते उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें स्कूटी सवार बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं पुलिस की पूछताछ में इस बदमाश ने बताया कि, वह एनसीआर क्षेत्र से बाइक-स्कूटी, राह चलते लोगों से छिनैती, लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. लूटे सामान को वह बाजार में सस्ते दामों में ले जाकर बेच देता है. हालांकि, गिरफ्तार हुआ बदमाश अपनी गलती को स्वीकार करते हुए महिला पुलिस टीम को सॉरी बोला.




