
वाराणसी: यूपी कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में मंगलवार को छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया. इसका विरोध करने पर एक छात्र की पिटाई कर दी गई. इस संबंध में झांसी मंडल टीम के मैनेजर कोच दीपक पांडेय ने डीआईओएस, आयोजक मंडल और शिवपुर थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पीडि़त पक्ष के दीपक पांडेय ने डीआईओएस को बताया कि उदय प्रताप इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीम आई है. आरोप है कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शूटिंग के दौरान छात्राओं के साथ मनबढ़ छात्रों ने बार-बार छेड़छाड़ की. टीम के एक छात्र ने विरोध किया तो उसे लात- घूसों से पीटा गया. आयोजक मंडल के एक शिक्षक से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई. एक्स पर भी कमिश्नरेट पुलिस को टैग करके शिकायत और कार्रवाई की मांग की गई.
सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति
टीम मैनेजर दीपक पांडेय का आरोप है कि टीम की सुरक्षा व्यवस्था को खानापूर्ति की जा रही है. जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस से सहायता की मांग की गई, लेकिन चार घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. उधर, शिवपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि स्कूल परिसर में कुछ लड़के शोर मचा रहे थे. प्रिंसिपल ने सूचना दी तो छानबीन की गई. धक्कामुक्की की बात सामने आई. आसपास लगे सीसी कैमरे भी खंगाले गए. अभी तक पीड़ित ने तहरीर भी नहीं दी है. झांसी मंडल टीम के मैनेजर दीपक पांडेय ने बताया कि छात्रों की दबंगई के चलते खिलाड़ी छात्राएं सहमी हुई हैं.




