गंगा में प्रदूषण फैलाने के आरोप में बजड़ा और मोटरबोट जब्त , नाविकों को चेतावनी

वाराणसी : गंगा में धुएं से प्रदूषण फैलाने के मामले में बजड़ा और मोटरबोट को जल पुलिस ने सोमवार को जब्त किया. एक अन्य मोटरबोट पर पर्यटकों के लाइफ जैकेट नहीं पहनने पर नाविकों को चेतावनी जारी की गई है. गंगा में कल बजड़ा और मोटरबोट से धुआं फैल रहा था. इससे अंधेरा छाने लगा. एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि गंगा में दशाश्वमेध घाट के पास देखा गया कि बजड़ा और मोटरबोट से काफी धुआं फैल रहा था. इस पर जल पुलिस की टीम ने मोटरबोट को सिंधिया घाट पर किनारे लगवाया और यात्रियों को उतारते हुए मोटरबोट को जब्त किया. जल पुलिस प्रभारी राजकिशोर पांडेय ने नमो घाट से रविदास घाट तक पेट्रोलिंग की और नाविकों को नियमों के प्रति जागरूक और कार्रवाई को लेकर हिदायत दी.
सारनाथ के सरायमोहाना निवासी चालक नन्हकू निषाद ने पुलिस को बताया कि मोटरबोट मालिक छोटे साहनी है. बजड़ा भी छोटे साहनी का है, उसे भी जब्त किया गया. उधर, आदिकेशव घाट पर मोटरबोट चालक गोपाल साहनी को चेताया गया कि मोटरबोट पर यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाएं.
पुलिस ने की कार्रवाई
जल पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर पांडेय ने संत रविदास घाट से नमो घाट तक नाविकों को चेताया कि शराब का सेवन कर बोट का संचालन न हो. नाबालिग बच्चों से नाव का संचालन नहीं कराएं. स्पीड कम कर चलाएं व बोट संचालन के समय नाव को एक दूसरे से उचित दूरी पर रखे, नाव पर क्षमता से अधिक सवारी न बिठाएं. मोबाइल का प्रयोग न करें, बोट पर चालक-सहचालक रहेंगे और पास सीटी जरूर रखें. मछली मारने वाली नाव का प्रयोग सवारी बैठाने में नहीं करें. यात्री से नगर निगम द्वारा निर्धारित किराया से ज्यादा नहीं लेंगे.
ALSO READ : वाराणसी में गला रेतकर आटो चालक की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली



