
वाराणसी - घेने कोहरे के कारण विमानों का परिचालन जबरदस्त प्रभावित रहा. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के चलते देर रात 2:45 बजे इंडिगो एयरलाइंस की पुणे से वाराणसी आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई. शनिवार सुबह 9 बजे तक 50 मीटर दृश्यता होने के कारण 11 बजे के बाद पहला विमान धरती छू सका. वाराणसी एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए जाने वाले यात्री निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंचते रहे. टर्मिनल भवन में प्रवेश के बाद संबंधित एयरलाइंस द्वारा बोर्डिंग पास की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद यात्रियों को अपने-अपने विमानों के आगमन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे विमान संचालन बाधित रहा. अधिकारियों ने अनुमान जताया कि सुबह 11 बजे के बाद दृश्यता सामान्य होने पर ही उड़ानों का संचालन संभव हो सका. निर्धारित समय के अनुसार इंडिगो की मुंबई से आने वाली उड़ान सुबह 9 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली वाराणसी उड़ान सुबह 9:10 बजे तथा एयर इंडिया की दिल्ली वाराणसी उड़ान सुबह 9:15 बजे पहुंचनी थी, लेकिन कोहरे के कारण ये सभी उड़ानें विलंबित रहीं.
रनवे की दृश्यता में सुधार के बाद अकासा एयर की बेंगलुरु से आने वाली उड़ान लगभग 1 घंटा 30 मिनट की देरी से सुबह 11:30 बजे पहली उड़ान के रूप में वाराणसी रनवे पर उतरी. इसके बाद विमानों के आगमन का क्रम धीरे-धीरे शुरू हुआ. इसी क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस की अंतरराष्ट्रीय शारजाह वाराणसी उड़ान अपने निर्धारित समय 11:33 बजे वाराणसी पहुंची.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली वाराणसी उड़ान अपने तय समय सुबह 9:10 बजे के बजाय 3 घंटे 32 मिनट की देरी से दोपहर 12:22 बजे वाराणसी पहुंची. वहीं इंडिगो की मुंबई–वाराणसी उड़ान भी अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे के स्थान पर 4 घंटे 25 मिनट की देरी से दोपहर 1:25 बजे एयरपोर्ट पर उतरी. आने वाले दिनों में विमानों के परिचालन में इस तरह का व्यवधान देखने को मिलता रहेगा.




