
वाराणसीः कैंट छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में बुधवार को पांचवे दिन सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के तहत अग्निवीर जीडी (Azamgarh) के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई. आज कुल 1275 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1028 अभ्यर्थी ही पहुंचे. 247 ने इस भर्ती रैली में भाग नहीं लिया. वहीं आए अभ्यर्थियों ने सेना द्वारा आयोजित रेस व शारीरिक परीक्षा 671 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. यह भर्ती रैली शनिवार से भर्ती प्रकिया सेना की टीम की निगरानी में निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही है. बता दें कि इस भर्ती रैली में चंदौली, वाराणसी,मीरजापुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर,मऊ, भदोही, सोनभद्र तथा आजमगढ़ (कुल 12 जिलों) से अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग दिन बुलाए जा रहे हैं.
पांचवें दिन तक 2395 अभ्यर्थी हुए चयनित
गौरतलब है कि शनिवार को पहले दिन बुलाए गए 1028 अभ्यर्थियों में से 844 ही पहुंचे थे जबकि 184 अनुपस्थित रहे. इन 844 युवाओं द्वारा दी गई रेस व शारीरिक परीक्षा में 395 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे.

छावनी परिषद की दिखी लापरवाही

सेना भर्ती रैली को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन छावनी परिषद द्वारा रेस मार्ग पर पानी की टूटी पाइप लाइन की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है. इस कारण मार्ग पर पानी का रिसाव लगातार बना हुआ है, जो अभ्यर्थियों के लिए फिसलन और दुर्घटना का कारण बन सकता है. अभ्यर्थियों और सेना अधिकारियों ने परिषद प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.




