वाराणसी में उत्तरप्रदेश दिवस पर दिखी इतिहास, समृद्ध संस्कृति और विकास की झलक

वाराणसी : पिंडरा तहसील परिसर में शनिवार को पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन किया गया. सुबह 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों की बड़ी सहभागिता रही. पूरे तहसील परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह रहे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. अपने संबोधन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. आज प्रदेश में माफियाराज और गुंडा टैक्स समाप्त हो चुका है, व्यापारी सुरक्षित हैं और कानून का राज स्थापित हुआ है. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज ,फ्लाईआओभर सहित क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य हुआ. केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर जो इतिहास रचा है वह बेमिसाल है.

कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत लाभार्थियों को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया. सिलाई मशीन पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. विधायक ने कहा कि यह योजना श्रमिकों और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में कथक नृत्य, योगा प्रदर्शन सहित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. साथ ही शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, पोषण सहित विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए.
इस दौरान 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलाई गई. अपने संबोधन में विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि पिंडरा तहसील 23 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है. वहीं बसनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम तथा पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
कार्यक्रम में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एवीएसए विनोद मिश्रा, नायब राधेश्याम यादव , तहसीलदार,एसडी अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, डॉ. जयप्रकाश दुबे, पवन सिंह, अभिषेक राजपूत, एसीपी प्रतीक कुमार चौहान, संतोष सिंह मंगारी, सुनील दत्त वर्मा अवधेश मिश्रा, विकाश राय, अमर सिंह गुड्डू, , दिनेश सिंह डॉ. दिनेश मिश्रा, सरिता सिंह, भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
ALSO READ : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का धरना जारी, संदिग्ध लोगों के दिखने लगाए सीसीटीवी कैमरे



