
वाराणसी: कमिश्नरेट की एसओजी-2 ने सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में मंगलवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक धंधे का पर्दाफाश किया. यह पूरा खेल शहर के बीचोंबीच एक बहुमंजिला इमारत में बने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था. गुप्त सूचना पर हुई इस छापेमारी में पुलिस ने पांच युवतियों समेत एक संचालक, एक ग्राहक और एक स्टाफ को मौके से पकड़ा. वहीं, बड़ी संख्या में कंडोम और शक्तिवर्धक दवाइयां भी बरामद की गईं.

सूचना मिलने पर डीसीपी क्राइम सरवणन-टी ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था. एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने जब बिल्डिंग पर दबिश दी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में युवतियां सामान्य ग्राहक बनकर बैठती थीं. यहां आने वाले ग्राहकों को युवतियों से मिलवाया जाता था और पसंद आने पर उन्हें पांचवीं मंजिल पर भेजा जाता था. पांचवीं मंजिल पर बने पांच कमरे विशेष तौर पर इस काम के लिए तैयार किए गए थे.
छापेमारी में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. जानकारी मिली है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा था और इसमें बाहरी युवतियों को भी पैसे का लालच देकर जोड़ा जाता था. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और मालिक की तलाश जारी है. फिलहाल पकड़े गए संचालक, ग्राहक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि इस प्रकरण में शामिल हर शख्स पर सख्त कार्रवाई होगी. इस ऑपरेशन के बाद पूरे मलदहिया इलाके में सनसनी फैल गई है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चल रहे इस धंधे का भंडाफोड़ स्थानीय लोगों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है.





