
वाराणसी - जापान की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के मंच पर 11 दिसंबर को नमो घाट पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम “ड्रम ताओ” काशी में अंतरराष्ट्रीय कला और संगीत का अद्भुत संगम पेश करने जा रहा है. इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होंगे प्रख्यात भारतीय सिंगर और परफॉर्मर परेश पाहुजा, जिनका लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए शहर में उत्साह का माहौल है. यह जापान का एक प्रसिद्ध ड्रम और नृत्य समूह है जो पारंपरिक 'ताइको' ड्रम (Japanese taiko drums) का उपयोग करके मजेदार प्रदर्शन करता है. इस समय “ड्रम ताओ” आठ दिवसीय दौरे पर भारत में है और देश के विभिन्न शहरों में आयोजन किया जा रहा है.

इस अयोजन में सुरक्षा और यातायात को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा नमो घाट पर जापानी कम्पनी टोयोटा के कार्यक्रम की तैयारियों तथा थाना आदमपुर क्षेत्र में नए ब्रिज के मद्देनज़र ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पुलिस आयुक्त द्वारा नमो घाट पर सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं की समीक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि आमजन एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, इंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात डायवर्जन की पूरी योजना पर चर्चा कर अधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियाँ निर्धारित करने के निर्देश दिए गए.
थाना आदमपुर क्षेत्र में बने ओवर ब्रिज के दृष्टिगत संभावित ट्रैफिक दबाव का आकलन करते हुए प्रभावी यातायात व्यवस्था की तैयारी करने के निर्देश दिए. पीक आवर्स में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती करें तथा विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया गया कि सभी प्रमुख चौराहों पर संकेतक, दिशात्मक बोर्ड रिफ्लेक्टिव कोन तथा सुरक्षा चिन्ह स्पष्ट रूप से लगाए जाएं ताकि यातायात सुचारू एवं सुरक्षित रहे. इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं अपराध शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल,पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी.सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.




