वाराणसीः काशी तमिल संगमम् 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को सिगरा स्थित IP मॉल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला संग संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया. दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे माल परिसर का पूरा माहौल बदला-बदला सा नजर आया.

अनोखे अंदाज़ में मेहंदी कला को उकेरा
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वरूप में की गई, जिसके बाद प्रतिभागियों को निर्धारित समयावधि में अपने मेहंदी डिज़ाइन तैयार करने का अवसर दिया गया. इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनोखे अंदाज़ में मेहंदी कला को हाथों पर रचकर उकेरा तो लोग वाह-वाह कर उठे. मेंहदी रचने के दौरान प्रतिभागी युवतियों ने अपनी डिज़ाइनों में काशी की प्राचीन विरासत—घाट, मंदिर और सांस्कृतिक प्रतीकों की जहां झलक दिखाई वहीं कईयों ने तमिलनाडु की पारंपरिक कला, ज्यामितीय पैटर्न और लोक संस्कृति को रचकर दोनों जगहों की परपंरा को आत्मसात कर दिया.

दो महान सांस्कृतिक धरोहरों को जोड़ने का रहा अवसर
इस मेंहदी रचो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों का कहना रहा कि यह आयोजन उनके लिए केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अपनी कला के माध्यम से दो महान सांस्कृतिक धरोहरों को जोड़ने का एक अवसर था. बताया कि इस मंच ने उन्हें मेंहदी रचने की नई डिज़ाइनों के साथ नए प्रयोग करने और कला को आधुनिक रूप देने का आत्मविश्वास प्रदान किया. प्रतिभागियों के मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ जजों का गठन किया गया है, जो डिज़ाइन की सूक्ष्मता, रचनात्मकता, थीम की अभिव्यक्ति और संपूर्ण प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन करेंगे. समिति का मानना है कि काशी तमिल संगमम् जैसे आयोजन न केवल कला के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधता को एकजुट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
हर ओर दिखा उत्साह, रचनात्मकता संग सांस्कृतिक ऊर्जा
चार घंटे तक चले इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मॉल परिसर उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक ऊर्जा से भरापूरा दिखा. हर प्रतिभागी द्वारा हथेलियों पर मेंहदी से रचे गए अद्भुत डिज़ाइन काशी और तमिल परंपराओं की अनूठी सौंदर्यशैली को उजागर कर रहे थे. यह संगमम् की भावना,एकता, सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सजीव रूप से प्रस्तुत करते दिखाई दिए.




