
वाराणसीः मैदागिन क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के आसपास तथा मार्ग पर किए गए अतिक्रमण पर मंगलवार को नगर निगम प्रशासन का डंडा चला है. नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंदिर जाने वाले मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही भविष्य में अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को सख्त लहजे में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. गौरतलब है कि मंदिर जाने वाला मार्द काफी संकरा है तथा इस मार्ग किनारे माला-फूल संग अन्य पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार आधा रास्ता पर अस्थायी दुकान लगाकार अपना सामान बेचते हैं. इसके चलते जहां क्षेत्र में रोजाना जाम की स्थिति रहती है वहीं कालभैरव मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

प्रवर्तन दल पहुंचा तो मची अफरातफरी
मंदिर जाने वाले मार्ग पर हुए अतिकरण की जानकारी पाकर नगर निगम का प्रवर्तन दल काल भैरव मंदिर क्षेत्र में दोपहर को पूरे दल-बल के साथ पहुंचा. प्रवर्तन टीम के पहुंचते ही मार्ग किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों में अफरातफरी मच गई. टीम में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने सड़क और नालियों पर कब्जा जमाकर दुकान लगाए दुकानदारों के सामान को हटवा कर रास्ता साफ कराया.

अब चालान नहीं सामान जब्त कर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
अभियान के दौरान मार्ग अवरुद्ध कर दुकान लगाए दुकानदारों को साफ चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा सड़क पर कब्जा किया गया या चेतावनी को अनसुना करना अब उनके काफी भारी पड़ेगा. कहा गया कि अब सिर्फ चालान नहीं कटेगा, बल्कि दुकानदारों का सामान जब्त कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रवर्तन दल के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अब FIR तक दर्ज हो सकती है. क्षेत्रीय लोगों की माने तो नगर निगम प्रशासन की इस सख्ती के बाद उम्मीद है कि दर्शनार्थियों को अब जाम से मुक्ति मिलेगी तथा मंदिर जाने वाले मार्ग पर दुकानदार अतिक्रमण नहीं करेंगे.




