
वाराणसीः अगर आप घर के करीब नौकरी चाहते हैं या विदेश में नौकरी पाना तो आपको 'काशी सांसद रोज़गार महाकुम्भ-2025' में आना होगा. युवाओं के लिए प्रदेश सरकार नौकरी का महाआयोजन करने जा रही है. मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह के अनुसार फिलहाल अब तक 20597 से अधिक युवाओं ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लिया है. इसमें 14416 पुरुष ,6179 महिला और 2 ट्रांसजेंडर हैं. इस रोजगार महाकुम्भ में दुबई,शारजाह और ओमान में भी नौकरी पाने का अवसर है. सरकार विदेशों में 5125 युवाओं को और 28,383 देश में नौकरियों पाने का मौका दे रही है.
बनारस में यहां लगेगा रोजगार मेला

बता दें कि युवाओं का सपना पूरा करने के लिए काशी सांसद रोज़गार महाकुम्भ-2025 का आयोजन 9 व 10 दिसंबर को राजकीय आईटीआई करौंदी में किया जाएगा. इसमें 250 से अधिक कम्पनिया जॉब ऑफर देंगी. इस संबंध में सहायक निदेशक सेवायोजन मुकेश कुमार ने बताया कि इसमें 250 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिभाग करने की संभावना है. अभ्यर्थी निशुल्क रोजगार संगम पोर्टल पर और ऑन स्पॉट पंजीयन भी करा सकते हैं. इसके अलावा जिला वाराणसी प्रशासन द्वारा जारी क्यू आर कोड को स्कैन करके भी रोजगार के महाकुम्भ में निशुल्क प्रतिभाग किया जा सकता है. आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग,पर्यटन सेवा और सुरक्षा आदि क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर देंगी.
ये प्रमुख कंपनियां देंगी नौकरी

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दिया कि एल एंड टी कंपनी,इफको ,अक्सिक्स बैंक,वर्धमान टेक्सटाइल स्विगी लिमिटेड ,ब्लिंकिट,क्वेस कॉर्प लिमिटेड, एम्आरएफ चेन्नई ,एसआईएस इंडिया लिमिटेड ,श्रीराम पिस्टन एंड रिंग ब्जीवादी ,सबीआई ,पीएनबी,बैंक ऑफ बड़ोदा ,होटल ताज ,टाटा मोटर्स महिंद्रा,टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक,ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स ,आरके सोलर यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक की भर्ती ,डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा ,एसआईएस सिक्योरिटी ,राष्ट्रीयकृत बैंक,ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सलूशन कंपनी ,टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग,आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे कई सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी.
विदेश में नौकरी देने वाली ये है कंपनी
डीएमडीसी कांट्रेक्टिंग एलएलसी ,बीआरडी एलएलसी,मोहम्मद एन्ड सुल्तान ए लूटाह कंस्ट्रक्टिंग,जीसीसी शारजाह, ईपीएस सिनर्जिस एलएलसी ,क्वीन टोपाज ,शोभा, पैक्ट डर्बी ग्रुप, भाटिया जनरल कांट्रेक्टिंग एलएलसी, पेरिन एलएलसी,हेलेमेक एलेक्ट्रोमेकिनिकल वर्क्स जैसी कंपनियां इस रोजगार मेला में युवाओं को मौका देंगी.
ये लोग रोजगार मेले में हो सकते हैं शामिल
वृहद रोजगार मेला में हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक/ परास्नातक/आई०टी०आई०/ डिप्लोमा / एम०बी०ए०/ बी०बी०ए०/ होटल मैनज्मेंट/ बी टेक / एलएलबी /डी फार्मा / बी फार्मा/ फार्मा /एम फार्मा आदि प्रोफेशनल डिग्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क रूप से प्रतिभाग कर सकते हैं.




